बाघ ने किया युवक का शिकार!

 

 

मिला युवक का क्षत विक्षत शव

(जाहिद शेख)

कुरई (साई)। खवासा क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक को बाघ के द्वारा शिकार कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक का क्षत विक्षत शव उसके खेत के पास मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाघ के द्वारा ही उसको अपना ग्रास बनाया गया है।

पेंच नेशनल पार्क के उप संचालक एम.डी. सिरसैया ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मंगलवार को इस बात की जानकारी मिली कि खवासा क्षेत्र के मुढ़िया रीठ के कंपार्टमेंट नंबर आर 326 में एक पेड़ के पास एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि युवक का शिकार बाघ के द्वारा किया गया होगा।

इधर, पेंच नेशनल पार्क के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मुढ़िया रीठ निवासी अतिथि शिक्षक मनोज (28) पिता सुरेश धुर्वे रविवार को सुबह अपने खेत के आसपास कुकुरमुत्ता (पिहरी) एकत्र करने निकला था। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी खोज आरंभ की।

सूत्रों ने बताया कि मनोज की तलाश करते हुए जब परिजन घटना स्थल पर पहुँचे तो वे दंग रह गये। मनोज का सिर और हाथ पैर छोड़कर किसी वन्य जीव के द्वारा उसके शरीर का लगभग पूरा हिस्सा खा लिया गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दिये जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुँचा।

सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के अमले के द्वारा इस बात की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दिये जाने के बाद आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है।