(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने स्थित शहर के इकलौते पार्क में प्रेमी युगलों की धमक से लोग परेशान नज़र आ रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित इस पार्क में भी प्रेमी युगलों के द्वारा अश्लील हरकतें की जा रही हैं, जिससे यहाँ आने वाले बच्चों के पालक शर्मसार हो रहे हैं।
एक पालक ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बाग बगीचों के इस शहर में वैसे भी सालों से बागों की कमी साफ दिखायी देने लगी है। अब शहर के अंदर तिकोना पार्क ही इकलौती ऐसी जगह बची है जहाँ बच्चों को ले जाकर उनका मनोरंजन करवाया जा सकता है।
उक्त पालक का कहना था कि तिकोना पार्क भी पालिका की कथित अनदेखी के चलते अब दुरावस्था की ओर अग्रसर होता जा रहा है। यहाँ दिन भर प्रेमी युगलों की आवाजाही बनी रहती है। इसके अलावा प्रेमी युगलों के द्वारा की जाने वाली अश्लील हरकतों से भी लोग शर्मसार हुए बिना नहीं हैं।
लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से जनापेक्षा व्यक्त की है कि शहर के इकलौते बचे इस पार्क को भी शक्तिशाली सीसीटीवी की जद में लाया जाये ताकि यहाँ हो रहीं अशोभनीय हरकतों पर विराम लगाया जा सके।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.