आज आयेंगे सुहास भगत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत गुरुवार 04 अप्रैल को प्रातः 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय में सिवनी, लखनादौन एवं केवलारी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं की एक आवश्यक बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी ने बताया कि बैठक में संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, मण्डला सांसद प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट सांसद प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन, नरेश दिवाकर, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, सिवनी विधायक दिनेश राय सहित वरिष्ठ नेता गण शामिल रहेंगे।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में जिला प्रबंध समिति के सदस्यगण, पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मण्डल के अध्यक्ष व महामंत्री, मोर्चा के जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में भाजपा के जन प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।