टोटल लॉक डाउन का आदेश दिखा बेअसर!

आदेश के जारी होने के बाद सड़कों पर बनी रही लोगों की आवाज़ाही!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। कोरोना वायरस को लेकर भले ही जिला प्रशासन एलर्ट पर हो, इसके लिये शनिवार को प्रशासन के द्वारा टोटल लॉक डाउन के आदेश जारी किये गये हों, पर इसका असर बारह बजे से इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बहुत ज्यादा प्रतीत नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा दोपहर बारह बजे सिवनी में लॉक डाउन के आदेश जारी किये गये। इस आदेश में कहा गया है कि जिले में तत्काल प्रभाव से टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस स्थिति में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इज़ाजत नहीं होगी।

इसके बाद भी दिन भर सड़कों पर लोग यहाँ से वहाँ आते जाते दिखायी दिये। लोग समूहों में भी चौक चौराहों पर खड़े दिखायी दिये। लोगों का कहना था कि चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखकर इस बात की तसदीक की जा सकती है कि टोटल लॉक डाउन का कितना असर जिला मुख्यालय में देखा गया।

लोग सामान्य दिनों की तरह ही सड़कों पर आते जाते दिखे। यह अलहदा बात रही कि लोगों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम ही रही, पर इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल पाया। प्रशासन का कोई भी कारिंदा सड़कों पर लोगों से पूछताछ करता भी नहीं दिखा, जो सबसे ज्यादा आश्चर्य का विषय माना जायेगा।

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड में तो दिख रहा है किन्तु प्रशासन के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो पा रहा है अथवा नहीं, इस बारे में देखने की फुर्सत प्रशासन के आला अधिकारियों को नहीं दिख रही है, जिससे लोग सड़कों पर आम दिनों की तरह ही विचरण करते दिखे।