टोटल लॉक डाउन हुआ छपारा

स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी से सम्हाला क्षेत्र को

(फैयाज खान)

छपारा (साई)। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर सहित बायपास से लगे ढाबों को 20 मार्च की दोपहर 02 बजे से पूर्णतः बंद कराया गया।

इसमें नगर निरिक्षक नीलेश परतेती, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश नारनौरे, नायब तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार, पटवारी सुरेश साहु सहित थाने के पुलिस कर्मी शामिल रहे। 21 मार्च को नगर का बाज़ार एवं गलियां आम दिनों की तरह चहल पहल से भरी हुईं थीं परंतु दोपहर 01 बजे के आसपास जैसे ही कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह अढायच से टोटल लाक डाउन के निर्देश मिले, वैसे ही स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया एवं नगर के सभी बाजार, चौक – चौराहों की दुकानों में पहुँचकर स्थानीय रहवासियों एवं नगर में पहुँचे ग्रामीण जनों को समझाइश देते हुए तुरंत बंद की अपील की गयी। इसके बाद प्रतिष्ठान बंद करवा दिये गये।

प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर भ्रामकता फैलाने से बचने के लिये आम जनों को कहा गया साथ ही डरने नहीं एवं सुरक्षित घरों में रहकर संक्रमण से बचने की समझाइश दी गयी है जिसे सोमवार 23 मार्च की सुबह 06 बजे तक एवं अगले प्रशासन के निर्देश तक मानते हुए घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिये गये हैं।