प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जीवन में एक नयी स्फूर्ति ऊर्जा व प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिये शासन के माध्यम से हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं के लिये शासन द्वारा जीवन कौशल शिक्षा का प्रारंभ किया गया है।

छात्रों में यथावत क्रियान्वित हो इसके लिये शासकीय एमएलबी स्कूल में कक्षा 10वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिये 03 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया है।

इस प्रशिक्षण में सिवनी विकासखण्ड की शालाओं से लगभग 130 प्रशिक्षार्थी शामिल हुए। इन छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे एडीपीसी महेश गौतम, एपीसी विपनेश जैन, प्रभारी मास्टर ट्रेनर शमसुन निशा खान और अन्य एमटी कल्पना उपाध्याय, संतोष सूर्यवंशी, कल्पना भार्गव, स्मृति ब्रम्हे, दीपा पाठक, सुनीता ओसवाल, रामप्रसाद ठाकुर व सनोडिया उपस्थित रहे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.