ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता

 

30 नवम्बर तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2019-20 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किया जा रहा है।

इस वर्ष प्रतियोगिता का विषय प्रिय बापू आप अमर हैनिर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिये रखी गई है, जिसमें 18 वर्ष तक तथा 18 वर्ष से अधिक की दो श्रेणियां रखी गई है। इन दो श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र अधिकतम 500 शब्दों में एवं लिफाफा अधिकतम 1000 शब्दों में की दो उप श्रेणियां रखी गई है।

हस्तलिखित पत्र हिन्दी, अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक, अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक के माध्यम से अथवा हाथो हाथ भेजा जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी की उम्र के संबंध में स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा कि 1 जनवरी 19 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम, अधिक है।

मध्य प्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ट तीन पत्रों को क्रमश रूपये 25 हजार रूपये, 10 हजार एवं 5 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा एवं चयनित पत्रों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन पत्रों को क्रमशः रूपये 50 हजार, 25 हजार रूपये, 10 हजार से सम्मानित किया जायेगा। पत्र लैटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2019 रखी गई है। इसके बाद पोस्ट किये गये पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 31 जनवरी 2020 को एवं अखिल भारतीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 31 मार्च 2020 को घोषित किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.