दो ट्रैक्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। रेत के अवैध परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टर कान्हीवाड़ा पुलिस ने थाना में खड़े करवा लिये हैं। कार्यवाही सोमवार 16 सितंबर को की गयी।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम विजयपानी में बिना नंबर के एक ट्रैक्टर के द्वारा रेत का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा था। इस ट्रैक्टर के चालक बलवंत उर्फ बल्लू (26) पिता लदान सिंह से जब पुलिस के द्वारा रॉयल्टी की माँग की गयी तो वह उसे प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जप्त करने की कार्यवाही आरंभ कर दी।

इसी तरह भोमा क्षेत्र से रेत भरकर गुजर रहे ट्रैक्टर क्रमाँक एमपी 22एए 3081 के चालक मेहरा पिपरिया निवासी कमलेश पिता आधार सिंह उईके से जब पुलिस ने रॉयल्टी की माँग की तो कमलेश भी मौके पर उसे उपलब्ध नहीं करवा पाये। कान्हीवाड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 102 के तहत मामला कायम करते हुए ट्रैक्टर की जप्ति बना ली है और उन्हें थाना में खड़ा करवा लिया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.