अघोषित प्रसाधन स्थल बना उर्दू स्कूल परिसर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के बीच जीएन रोड के किनारे, थाने के सामने होने के साथ ही नगर पालिका परिषद एवं बस स्टैण्ड के बीच स्थित शासकीय उर्दू हायर सेकेण्डरी स्कूल लंबे समय से दुर्गंध से बजबजा रहा है। इसका कारण यहाँ लोगों के द्वारा लघुशंका किया जाना है।

यह प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी उर्दू स्कूल होगा जहाँ जिले के कमोबश हर क्षेत्र से लगभग एक हजार मुस्लिम छात्राएं अध्ययन करती हैं। इसी उर्दू कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल से लगे हुए शासकीय उर्दू मेन बोर्ड बालक, उर्दू बालिका प्राथमिक, हिन्दी मेन बोर्ड तथा शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल हैं इनमें भी सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं।

बताया जाता है कि ये सभी शासकीय स्कूल नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा संचालित किये जाते हैं। साथ ही इन स्कूलों के छात्र, छात्राओं के खेलकूद के लिये सिर्फ यही खेल मैदान म्युनिस्पिल ग्राउंड आरंभ से चला आ रहा है। स्कूल टाईम के बाद या छुट्टी के बाद शहर के नौजवान व खिलाड़ी हॉकी, क्रिकेट की प्रेक्टिस करते हैं।

ज्ञातव्य है कि यह खेल मैदान ब्रिटिश शासन के दौर का है जो ऐतिहासिक है और सिवनी की धरोहर भी है। इसमें विगत 100 वर्षों से अधिक आज भी उपरोक्त स्कूलों के छात्र – छात्राएं खेलकूद संपन्न होते आये हैं। साथ ही साथ शहर के युवा राष्ट्रीय खेल हॉकी आदि की प्रेक्टिस करते हैं।

विडंबना ही कही जायेगी कि इस मैदान के मुहाने पर अघोषित बस स्टैण्ड बना लिये जाने के कारण यहाँ यात्रियों और अन्य लोगों के द्वारा खुलेआम लघुशंका की जा रही है जिससे यह मैदान अघोषित मूत्रालय में तब्दील हो गया है। रात ढलते ही कोतवाली के सामने वाला यह मैदान या तो मयखाने में तब्दील हो जाता है या फिर यहाँ लोग शौच करते नज़र आते हैं जिससे चौबीसों घण्टे यह मैदान दुर्गंध से सराबोर रहता है।