उर्मिला सिंह को भूली जिला काँग्रेस!

 

 

नहीं मनायी पूर्व राज्यपाल की जन्म जयंति

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। धड़ों में बंटी नज़र आ रही जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा जिले की समस्याओं के साथ ही साथ जिले में काँग्रेस की विभूतियों को भी बिसारना आरंभ कर दिया गया है। मंगलवार को जिला काँग्रेस के द्वारा न तो पूर्व राज्यपाल स्व.श्रीमति उर्मिला सिंह की जन्म जयंति मनायी गयी और न ही इसे मनाने की कोई विज्ञप्ति ही जारी की गयी।

सोशल मीडिया पर मंगलवार को घंसौर की पूर्व विधायक रहीं स्व.श्रीमति उर्मिला सिंह की जन्म जयंति मनाये जाने की बातें साझा की गयी हैं। इसमें वृक्षारोपण, मिठाई वितरण आदि की बातें भी सामने आ रहीं हैं।

ज्ञातव्य है कि सिवनी के घूरवाड़ा निवासी स्व.श्रीमति उर्मिला सिंह घंसौर से अनेक बार विधायक रहीं। घंसौर के विधायक के रूप में वे प्रदेश की कैबिनेट मंत्री भी अनेक बार रहीं है। परिसीमन में विलोपित हुई घंसौर विधान सभा सीट की वे अंतिम विधायक रहीं। इसके बाद कुछ समय तक वे सक्रिय राजनीति से दूर हो गयीं थीं।

काँग्रेस की केंद्र सरकार के द्वारा उर्मिला सिंह को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाकर उनका सियासी पुर्नवास किया गया था। उनके पुत्र योगेंद्र सिंह लखनादौन से दूसरी बार विधायक बने हैं।

यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि काँग्रेस के द्वारा स्थानीय समस्याओं पर सालों से मौन साधे रखा गया था। राज कुमार खुराना के द्वारा जब जिला काँग्रेस की कमान सम्हाली गयी थी तब उम्मीद की जा रही थी कि वे स्थानीय मामलों को तवज्जो देंगे किन्तु उनके द्वारा भी स्थानीय मामलों को बिसार दिया गया लगता है।