सब्जी मण्डी को रखा जाये यथावत : तिवारी

 

जनता फुटकर सब्जी मण्डी संघ ने लगायी गुहार

(सादिक खान)

सिवनी (साई)। सालों से बुधवारी में संचालित हो रही चिल्लहर सब्जी मण्डी को यथावत रखने की माँग जनता फुटकर सब्जी मण्डी व्यापारी संघ के द्वारा की गयी है। संघ का मानना है कि चिल्लहर सब्जी मण्डी को यथावत रखते हुए शहर में तीन – चार स्थानों पर सब्जी मण्डी बना दी जाये ताकि अन्य लोगों को रोज़गार मिलने के साथ ही साथ एक स्थान पर दबाव को कम किया जा सके।

जनता फुटकर सब्जी मण्डी संघ के सचिव नितिन तिवारी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उनके द्वारा सड़क से काफी दूर, अंदर बैठकर व्यापार किया जाता है। सड़क पर जो व्यापारी बैठते हैं उनके कारण यातायात जाम की स्थिति बनती है। इन परिस्थितियों में किसी और की गलती का खामियाज़ा उन्हें न भोगना पड़े, इस तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

विज्ञप्ति के अनुसार शहर भर में जिसे जहाँ जगह मिल रही है वहाँ बैठकर लोग सब्जी का व्यापार कर रहे हैं। इसके अलावा शहर भर में हाथ ठिलियों पर भी घूम-घूम कर सब्जी बेची जा रही है। इन परिस्थितियों में अगर चिल्लहर सब्जी मण्डी को गंज ले जाया जाता है तो वहाँ उनसे सब्जी खरीदने कौन आयेगा!

संघ ने एक नायाब सुझाव देते हुए कहा है कि चिल्लहर सब्जी मण्डी को यथावत रखते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर छोटी – छोटी आधिकारिक सब्जी मण्डियों की स्थापना करवा दी जाये, ताकि शहर के 24 वार्डों का दवाब एक ही स्थान पर न पड़े।इससे अनेक परिवारों को रोज़गार भी मिलेगा और बुधवारी बाज़ार में यातायात का दबाव भी कम किया जा सकता है।

जनता फुटकर सब्जी मण्डी संघ का कहना है कि वर्तमान में जिस स्थान पर चिल्लहर सब्जी मण्डी स्थापित है उस स्थान पर महिलाएं और बच्चे भी सुबह से लेकर रात तक बिना किसी विध्न, बिना डर आदि के सब्जी खरीदी का काम करते हैं। अगर यह सब्जी मण्डी यहाँ से हटायी गयी तो इन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।