अतिथि शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 20 तक

अतिथि शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 20 तक

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी केे द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत शैक्षणिक सत्र 2019 – 2020 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षक के लिये इच्छुक नवीन आवेदकों का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत आवेदकों की जानकारी का सत्यापन 20 मई तक किया जायेगा।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम नारायण वारेश्वा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिवनी विकस खण्ड के सभी संकुल प्राचार्य अपने विद्यालय में सत्यापन की व्यवस्था कर इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराकर 20 मई को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिवेदन के माध्यम से यह जानकारी प्रस्तुत करेंगे कि उनके माध्यम से कितने अतिथि शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है।

विकास खण्ड स्तर पर किसी भी तकनीकि समस्या के निराकरण हेतु नेताजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार शुक्ला से संपर्क किया जा सकता है। बताया गया है कि यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.