सैला नृत्य के माध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति मंजूषा राय के निर्देशन में आगामी लोक सभा निर्वाचन में जिले में अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम युद्ध स्तर में आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार 10 अप्रैल को जिले के सभी आठों विकास खण्ड से सैला नृत्य टीम को आमंत्रित कर मतदाता जागरूकता नृत्य के माध्यम से जिले वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता करते हुए आगामी 29 अप्रैल को अनिवार्यता अपने मताधिकार का उपयोग करने की करने की अपील की गयी।

जिले की आठों विकास खण्ड से आमंत्रित सैला नृत्य टीम जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों तथा जनमानस की अधिकता वाले स्थानों क्रमशः जबलपुर रोड एल आई सी, पॉलीटेक्निक कालेज, गांधी चौक, शुक्रवारी चौक, नगर पालिका, बस स्टेंड, गणेश चौक, भैरोगंज आदि क्षेत्रों में अपनी प्रस्तुति देते हुए मिशन स्कूल ग्राउंड पहुंचे।

यहां उन्होंने पुनः अपनी प्रस्तुति उपस्थित जिले वासियों के समक्ष कर अनिवार्यता मतदान का संदेश दिया। इस अवसर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्रीमति मंजूषा राय, जिला शिक्षा अधिकारी जी. एस. बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारियों एवं जिले वासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले सैला टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.