मतदाताओं ने दिया है जन्म, सेवक हूँ उनका!

 

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह का जन संपर्क जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। आप ही हैं जिन्होंने कमल का बटन दबाकर मुझ जैसे छोटे कार्यकर्त्ता राकेश पाल सिंह को विधायक राकेश पाल सिंह बनाया है। आप सभी का सेवक था, हूँ और सदा रहूँगा। आप सभी ने मुझे विधायक के रूप में जन्म दिया है, इसलिये आप ही मेरे माता पिता तुल्य हैं।

उक्ताशय की बात केवलारी के युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने चार दिवसीय जन संपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने खुद को मतदाताओं का पुत्र निरूपित करते हुए कहा कि एक पुत्र का कर्त्तव्य होता है कि वह अपने माता पिता की सेवा करे, उनके दुःख सुख का ध्यान रखे। इसलिये वे अपने क्षेत्र की जनता का ध्यान एक पुत्र के रूप में रखने का हर संभव प्रयास अवश्य करेंगे।

केवलारी के विधायक राकेश पाल सिंह ने 04 जनवरी को केवलारी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद पंचायत छपारा में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ ग्राम खैरी, जूनापानी, खैरी टोला, माल्हनवाड़ा, कड़वी, गोरखपुर में भूमि पूजन के पश्चात अंजनिया, बिहिरिया, देवरी, प्रतापगढ़, जूनापानी आदि ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं।

इस दौरान विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा ग्रामों की समस्याओं को स्थल पर ही तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया गया। ग्राम के लोगों की माँग अनुसार अपनी जन संपर्क निधि को भी विभिन्न कार्यों के लिये ग्रामीणों के लिये उन्होंने स्वीकृत की।

इस जन संपर्क कार्यक्रम में उनके साथ ठाकुर नवनीत सिंह, शाहिद खान, श्रीमति राधा साहू, नीरज दुबे, व्यास नारायण सिंह, अर्जुन सिंह, प्रीतेन्द सिंह, लेख राम साहू, चमन रुनेजा, आनिस बाबा, रफीक खान, आतिफ़ बाबा, नवाज खान सहित ग्रामीण स्तर के कार्यकर्त्ता, पार्टी कार्यकर्त्ता एवं सरकारी नुमाईंदे उपस्थित रहे।