(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो या काँग्रेस की, सिवनी शहर के नागरिकों का पानी के संकट से दो चार होना अब उनकी नियति बनता ही दिख रहा है।
नगर पालिका के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बिना किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के नियंत्रण में चल रही भाजपा शासित नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी से नीचे तक के कर्मचारी पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं।
सूत्रों का कहना था कि ब्रहस्पतिवार को शाम लगभग पाँच बजे जनपद पंचायत कार्यालय के समीप नवीन जलावर्धन योजना की पाईप लाईन फट गयी। इस लाईन को सुधारने के लिये पालिका के तकनीकि विभाग के अधिकारी भी मौके पर नहीं पहुँचे। इसी बीच जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास मंदिर के समीप भी पाईप लाईन फट गयी।
अस्पताल के पास मंदिर के समीप खड़े युवाओं ने बताया कि उनके द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस बात की जानकारी दिये जाने पर सीएमओ के द्वारा उनसे तरीके से बात तक नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि अगर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ही लोगों से सीधी जुबान में बात नहीं करेंगे तो नागरिक अपनी शिकायत किससे करेंगे!
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.