भीमगढ़ बांध का जलस्तर बढ़ने से जलापूर्ति होगी सुगम
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। शनिवार 19 अप्रैल को पेंच व्यपवर्तन परियोजना माचागोरा बांध से भीमगढ़ बांध के लिए नहर द्वारा पानी छोड़ा गया हैं।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक साहू एवं विधायक सिवनी श्री दिनेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय हैं कि पानी के भीमगढ़ बांध तक पहुँचने से जलस्तर से बढ़ोतरी होने पर भीमगढ़ बांध से संचालित हो रही नगरीय क्षेत्र सिवनी एवं अन्य समूह नलजल योजना का क्रियान्वयन सुगमता से हो सकेगा। इस दौरान नहर से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिये पानी लेना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया।

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.