(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। एक विवाहिता ने स्वयं के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना कुरई थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पिण्डरई पीपरवानी निवासी श्रीमति सुनीता (45) सोमवार की दोपहर को जब अपने घर में थीं तभी उनका पति सोयल धुर्वे शराब पीकर आया। सुनीता ने सोयल से खाना खाने के लिये कहा लेकिन वह बिना खाना खाये ही सो गया। अपने पति की इस हरकत से सुनीता इतना आहत हो गयीं कि उनहोंने घर में रखी कैरोसीन की कुप्पी उठायी और उसे अपने ऊपर उड़ेल कर आग लगा ली।
इस घटना में सुनीता बुरी तरह झुलस गयीं। अग्निदग्धा को कुरई स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ से उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। जिला चिकित्सालय में भी चिकित्सक ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.