सउदी अरब से यात्रा कर लौटी थी महिला
(सादिक खान)
सिवनी (साई)। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह संज़ीदा नज़र आ रहा है। विदेश यात्रा से लौटने वालों पर प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। विदेश यात्रा से वापस आये तीन परिवारों के बाद अब बरघाट क्षेत्र की एक महिला को हाउस आइसोलेशन में रखा गया है।
सीएमएचओ कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट के अंतर्गत एक ग्राम की पचास वर्ष की महिला को ऐहतियात के बतौर घर पर ही रहने की हिदायत दी गयी है। उक्त महिला पर चौदह दिनों तक नज़र रखी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक परीक्षण में उक्त महिला में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये हैं। हाल ही में प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी थी कि महिला सउदी अरब से यात्रा कर वापस भारत लौटी थी। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐहतियात के बतौर यह कदम उठाया गया है। वैसे स्वदेश वापस आने पर उक्त महिला की स्क्रीनिंग मुंबई में हो चुकी है।
यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि इसके पहले सिवनी एवं छपारा के तीन परिवारों के सात सदस्यों की जाँच इसलिये की गयी थी, क्योंकि वे विदेश से वापस लौटे थे। उनकी प्राथमिक जाँच में भी किसी तरह के लक्षण नहीं पाये गये थे, पर उन्हें भी हाउस आइसोलेशन में रखा गया था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.