भारी पुलिस बल के मध्य प्रशासन ने बदलीं व्यवस्थाएं
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। सोमवार की सुबह प्रशासन के द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए नगर पालिका के बाजू में स्थित थोक सब्जी मण्डी में बने शेड आदि को तोड़ते हुए इसे पूरी तरह सील कर दिया गया। सोमवार से नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मण्डी में खरीद फरोख्त का काम आरंभ हो गया।
सोमवार को पौ फटने के पहले ही नगर पालिका के पास नगर पालिका की जेसीबी मशीनों के साथ ही साथ बड़ी तादाद में ट्रैक्टर ट्रॉली, पुलिस के वाहनों ने अपनी – अपनी पोजीशन ले रखी थी। प्रशासन के द्वारा पुरानी थोक सब्जी मण्डी में दुकानों को सील कर दिया गया था।
इसके पहले रविवार को प्रशासन के द्वारा मुनादी करवायी जाकर सब्जी के थोक व्यापारियों को ताकीद किया गया था कि वे अपने – अपने शेड हटा लें और सोमवार से नागपुर रोड स्थित नयी सब्जी मण्डी में अपना करोबार आरंभ करें। सोमवार को सुबह जेसीबी मशीन की मदद से उन शेड को हटाने का काम किया गया जो वहाँ से नहीं हट पाये थे। मलबा हटाने के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग किया गया।
प्रशासन के द्वारा मण्डी को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को इतना फुल प्रूफ रखा गया था कि शहर में प्रवेश करने वाले सब्जी से लदे फदे एक भी वाहन सोमवार को पुरानी थोक सब्जी मण्डी नहीं पहुँच पाये। यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हर्ष सिंह के नेत्तृत्व में की गयी।
इधर, प्रशासन पुरानी सब्जी मण्डी से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दे रहा था, उधर नागपुर रोड स्थित नयी सब्जी मण्डी में किसानों और खरीददारों का पहुँचना आरंभ हो गया। सुबह आठ बजते – बजते नयी सब्जी मण्डी में इस तरह व्यापार होता नजर आया मानो यहाँ अर्से से काम चल रहा हो।
चाय, पान, नाश्ते की दुकानें भी रहीं गुलजार : नयी सब्जी मण्डी में कामकाज आरंभ तो हुआ पर यहाँ चाय, पान और नाश्ते की दुकानें देख लोगों को यही लगा मानो यहाँ लंबे समय से व्यापार चल रहा है। यहाँ विक्रांत, सीताबाई और श्रीराम धुर्वे आदि ने चाय, पान और पोहे की दुकानें सजायीं थीं, जहाँ ग्राहक भी दिख रहे थे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.