काँच की बोतल से किया घायल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

केवलारी (साई)। केवलारी स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास बाईक सवारों के द्वारा दूसरी बाईक पर सवार को काँच की बोतल मारकर घायल कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौधरी पेट्रोल पंप के समीप मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एक बाईक सवार के द्वारा दूसरे बाईक सवार को काँच की बोतल मारकर घायल कर दिया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

केवलारी निवासी प्रदीप दुबे अपनी पत्नि के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर सरेखा से केवलारी वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात पल्सर में सवार युवकों के द्वारा उनकी पत्नि के साथ अश्लील हरकतें की जाने लगीं। वे जब केवलारी स्थित चौधरी पेट्रोल पंप के पास पहुँचे तब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया।

बताया जाता है कि प्रदीप दुबे के द्वारा विरोध किये जाने पर पल्सर में सवार एक व्यक्ति के द्वारा काँच की बोतल से उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया, इसके बाद वे भागने लगे। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उनका पीछा नैनपुर बस स्टैण्ड तक किया गया। भागते हुए उनकी पल्सर वहीं छूट गयी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.