आपकी सरकार-आपके द्वार का हुआ आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संपूर्ण प्रदेश की अबादी का 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रामों में निवास करता है। इन ग्रामीण जन समुदाय की समस्याओं का गाँव में ही निराकरण, उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं एवं विकास संबंधी माँगों की पूर्ति के उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए आपकी सरकार – आपके द्वार योजना लागू की गयी है जिसका 02 अगस्त को सिवनी जिले में शुभारंभ किया गया।

आपकी सरकार – आपके द्वार योजना का प्रशासन और शासन को ग्रामीण नागरिकों के और समीप लाने तथा प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मंशानुसार शुक्रवार 02 अगस्त को जिला प्रशासन जनपद पंचायत सिवनी के ग्राम नरेला पहुँचा। ग्राम नरेला में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय शिविर में विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंदशेखर चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सिवनी अध्यक्ष श्रीमति प्रतीक्षा राजपूत, जिला पंचायत सदस्य अशोक सिरसाम एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे सहित अन्य जन प्रतिनिधियों एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आयोजित शिविर में ग्राम वासियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में ग्रामीणों से उनकी विभिन्न माँगों एवं आवश्यकता के विभिन्न विभागों से संबंधित 205 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 07 आवेदनों का मौके में निराकरण कर दिया गया तथा अन्य आवेदनों को तत्काल पोर्टल में एंट्री कर निराकरण हेतु समय सीमा तय की गयी है।

आयुष विभाग द्वारा आयोजित शिविर में स्टॉल लगा कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 62 ग्रामीणों की जाँच कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.