(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। समीपस्थ गांव माल्हनवाड़ा गांव के पास खेत में रविवार को युवक का शव मिला है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है। मृतक की शिनाख्त गहरानाला बंजर निवासी संतोष कुमरे (40) के रुप में हुई है।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लगभग सात आठ वर्षाे से अपनी बुआ मनिया बाई के यहां माल्हनवाड़ा में रहता था। मृतक की बुआ के बेटे सकरलाल ने पुलिस को जानकारी दी की 17 अगस्त की शाम को संतोष घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचा। अक्सर कई बार वह रात में खेत में ही रुक जाया करता था इसलिए घर वालों ने ध्यान नहीं दिया। दूसरे दिन शाम को गांव के शिवहरे नामक किसान ने उसे अपने खेत के बीचों बीच मृत पड़ा देखा जिसकी जानकारी उसने ग्राम वासियों, परिजनों व पुलिस को दी।
छपारा पुलिस ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। सोमवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक बीमारी से ग्रसित था। अक्सर वह घर से बाहर रहता था। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक को खेत पर किसी जहरीले कीड़े काटा होगा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.