(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बीच कितना प्यार है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं हैं। शादी के बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में हैं। कभी अपने हॉलीडे ट्रिप्स की वजह से तो कभी अपनी रोमांटिक फोटोज के कारण ये दोनों फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने जोनास ब्रदर्स को ज्वॉइन किया और वह उनके साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। अब प्रियंका और उनके परिवार के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो उनके पति निक से जुड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार, जोनस ब्रदर्स की पर्दे के पीछे की जिंदगी को दर्शाती डॉक्युमेंट्री पर काम चल रहा है। यह डॉक्युमेंट्री अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है। यानि की जल्द ही जोनस ब्रदर्स की रियल लाइफ पर डॉक्युमेंट्री देखने को मिलेगी।
‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम‘ के मुताबिक, अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर साल्क ने फिल्म को ‘निजी, बिहाइंड द सीन्स लुक‘ के बताया है और केविन, निक और जो के फैन्स से उनकी निजी जिंदगी को करीब से दिखाने का वादा किया है। जोनस ब्रदर्स ने कहा कि हमारे प्रशंसक दुनिया में सबसे अच्छे हैं और जोनस ब्रदर्स के तौर पर व व्यक्तिगत रूप से हमारे सफर में वे भी हमारो साथी रहे हैं। डॉक्युमेंट्री के प्रीमियर की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। जोनस ब्रदर्स ने कहा, ‘हमारे प्रशंसक दुनिया में सबसे अच्छे हैं और जोनस ब्रदर्स के तौर पर व व्यक्तिगत रूप से हमारे सफर में वे भी हमारो साथी रहे हैं।
आपको बता दें कि जोनस ब्रदर्स का नया गाना हाल ही में ‘सकर’ रिलीज हुआ है। ‘सकर’ के विडियो में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। रिलीज होने के बाद से ही यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने पिछले साल 1 दिसंबर को शादी कर ली थी। दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में भव्य तरीके से शादी की। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से की गई थी। वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.