फरार अभियुक्तों की उपस्थिति को लेकर उद्घोषणा जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अंशुल ताम्रकार द्वारा थाना अरी में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 29/2024 अंतर्गत भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468, 471 तथा 120 बी आवश्यक वस्तुत अधिनियम की धारा 3,7 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66डी में अभियुक्तगण क्रमश: राजेश उर्फ राजकुमार बोपचे, फरहान खान, रविशंकर बोपचे,पंकज टेमरे, शैलेद्र राहंगडाले, कमल राहंगडाले को लेकर उद्घोषणा जारी कर संबंधित अभियुक्तों को उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिए दिनांक 27 मई 2024 को हाजिर होने की अपेक्षा की है।

उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति ताखलाकलां उपार्जित धान के गवन के प्रकरण में अभियुक्तगण राजेश उर्फ राजकुमार सिताप सिंह बोपचे, उम्र 31 वर्ष, निवासी धोबीसर्रा, थाना बरघाट, जिला सिवनी, फरहान खान पिता मो.सफीक खान उम्र 27 निवासी मोहगांव केसला थाना बरघाट, जिला सिवनी रविशंकर पिता रामनाथ बोपचे उम्र 32 वर्ष निवासी गुदमा, थाना बरघाट जिला सिवनी, पंकज पिता नेमीचंद टेंभरे उम्र 27 वर्ष निवासी बम्होडी थाना बरघाट जिला सिवनी, शैलेन्द्र पिता खडगसिंह राहंगडाले उम्र 45 वर्ष निवासी खुर्सीपार कला थाना बरघाट जिला सिवनी, कमल पिता लोकमन राहंगडाले उम्र 45 वर्ष निवासी गोंडेगांव थाना बरघाट फरार हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.