हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने सतीश शाह से मांगी माफी!

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। साराभाई वर्सेज साराभाई‘, ‘जाने भी दो यारों‘, ‘ये जो है जिंदगी‘, ‘घर जमाईऔर न जाने कितनी फिल्मों और टीवी शोज में हंसी के बुलबुले फोड़ चुके एक्टर सतीश शाह इन दिनों चर्चा में हैं। उन पर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के एक कर्मचारी ने नस्लवादी टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। लोगों ने उनका सपोर्ट किया था और उस एयरपोर्ट की आलोचना की थी। अब इसमें बड़ा अपडेट आया है। वो ये कि उनसे माफी मांग ली गई है।

दरअसल, मंगलवार 3 जनवरी, 2023 को एक्टर सतीश शाह ने एक ट्वीट किया था। इसके जरिए उन्होंने बताया था कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने अपने सहयोगी से हैरानी जताते हुए पूछा था कि सतीश शाह फर्स्ट क्लास की यात्रा का खर्च कैसे उठा सकते हैं। ट्वीट में लिखा, ‘मैंने हीथ्रो के कर्मचारियों को हैरानी से अपने साथी से पूछते हुए सुना कि मैं फर्स्ट क्लास का खर्च कैसे उठा सकता हूं? मैंने एक गर्व भरी मुस्कान के साथ जवाब दिया क्योंकि हम भारतीय हैं।

सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों में शामिल लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने ट्विटर पर शाह से माफी मांगी और उनसे घटना के बारे में पूरी जानकारी साझा करने को कहा। ट्वीट में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग, हमें इस बारे में जानकर दुख हुआ। क्या आप हमारे साथ जानकारी साझा कर सकते हैं?’ इस ट्वीट पर एक्टर ने तो जवाब दिया या नहीं, राम जाने। लेकिन एक यूजर ने ये रिप्लाई जरूर किया कि सतीश ने हीथ्रो एयरपोर्ट को टैग भी नहीं किया और वह उनसे जवाब मांग रहे हैं। साथ ही आरोप भी लगाया कि शायद वह कोई ऐसी ही बनावटी कहानी सुना रहे हों। इस पर हीथ्रो ने जवाब दिया।

हीथ्रो एयरपोर्ट ने उस यूजर को रिप्लीई करते हुए लिखा- नमस्ते, हम भेदभाव और आक्रामकता के सभी आरोपों को गंभीरता से लेते हैं। हमें किसी भी आरोप की जांच करने की आवश्यकता है ताकि हम गारंटी दे सकें कि जो यहां से गुजरता है उसके लिए हवाईअड्डा एक सुरक्षित स्थान है। इस पर यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.