(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। फिल्म ‘कल हो ना हो‘ में जिया का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट याद है? जिया किरदार एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने निभाया था। साल 2003 में आई उस फिल्म में मासूम जिया के किरदार ने झनक शुक्ला को घर-घर मशूहर कर दिया था। उस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं और झनक शुक्ला भी बड़ी हो चुकी हैं। हाल ही झनक शुक्ला की सगाई भी हो गई। झनक शुक्ला ने स्वप्निल सूर्यवंशी से सगाई की है।
Jhanak Shukla ने अपनी सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मालूम हो कि झनक शुक्ला पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस Supriya Shukla की बेटी हैं और वह पिछले कई साल से एक्टिंग से दूर हैं। जहां सुप्रिया शुक्ला अभी भी टीवी और वेब सीरीज की दुनिया में काम कर रही हैं, वहीं झनक शुक्ला एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं।
झनक शुक्ला ने सगाई की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह और स्वप्निल बाहों में बाहें डाले सोफे पर बैठे हैं और कभी गप्पे मारते तो कभी हंसते नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर झनक ने लिखा है, ‘फाइनली ऑफिशियल कर रही हूं। रोका हो गया।‘
झनक 90 के दशक की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं। उन्होंने हिट टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा‘ में भी काम किया था। उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। वहीं स्वप्निल सूर्यवंशी एक फिटनेस ट्रेनर हैं। झनक शुक्ला ने 2020 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह हिट टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा‘ के बाद उन्हें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर ‘कल हो ना हो‘ मिली थी। यही नहीं उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग‘ में भी काम किया था।
झनक शुक्ला ने बताया था कि उन्होंने एक्टिंग के बावजूद पढ़ाई को तरजीह दी। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद पढ़ाई पूरी की। झनक शुक्ला ने आर्कियोलॉजी में मास्टर्स की। झनक शुक्ला बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और वह सबको यही कहती थीं। लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक, जब वह बड़ी हुईं तो समझीं कि एक्टिंग एक करियर के विकल्प के तौर पर कितना मुश्किल है। अब झनक शुक्ला एक लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं और वह साबुन बनाने का बिजनेस करना चाहती हैं। झनक शुक्ला का पूरा ध्यान इसी बिजनेस पर है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.