(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। एक्टर अर्जुन कपूर और तब्बू की ‘कुत्ते‘ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। ये मामला कोर्ट पहुंच चुका है।
पुलिस अफसर की बेटी ने ‘कुत्ते‘ फिल्म को लेकर जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यचिकाकर्ता ने ‘कुत्ते‘ फिल्म के टाइटल और पोस्टर पर आपत्ति जताई है। ऐसे में कोर्ट से उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म का शीर्षक बदला जाए। बता दें ये फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है जिसे फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।
‘कुत्ते‘ के शीर्षक को लेकर जालोर के एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की बेटी ने आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होंने इस फिल्म के टाइटल को बदलने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करवाई है जिसपर 12 जनवरी को सुनवाई होगी। इसकी सुनवाई जस्टिस अरुण भंसाली की अदालत में होगी। याचिकाकर्ता ने अपनी दलील में कहा कि ये फिल्म पुलिस महकमे पर आधारित है। मगर इसका शीर्षक बिल्कुल अनुचित है।
याचिकाकर्ता ने ‘कुत्ते‘ के पोस्टर पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने जो पोस्टर रिलीज किया है उसमें सभी कलाकार वर्दी पहने नजर आ रहे हैं और ऊपर कुत्ते का चेहरा लगा दिया गया है। ये पोस्टर गलत दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इसका टाइटल बदला जाए और इसकी रिलीज पर भी रोक लगाई जाए।
इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा जैसे कई कलाकार हैं। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने डायरेक्ट किया है जो कि उनका डेब्यू भी है। फिल्म को प्रड्यूसर विशाल भारद्वाज फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स कर रही हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.