(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड की दुनिया से वो बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसकी पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी। हेरा फेरी 3। इस फिल्म को लेकर लगभग हर दिन नए-नए कयास लगाए जा रहे थे। अक्षय कुमार के फ्रेंचाइजी से बाहर होने से लेकर फिल्ममेकर फिरोज नाडियाडवाला से अनबन तक।
ये भी कहा गया कि कार्तिक आर्यन ने अक्षय को रिप्लेस कर दिया है। लेकिन इस समय जो खबर सामने आई है, वो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है, क्योंकि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली है, वो भी ‘हेरा फेरी 3‘ में। जी हां। सही पढ़ा आपने। एक और खुशी की बात ये है कि इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। आइये आपको सारी डिटेल्स बताते हैं।
फिरोज नाडियाडवाला ने ‘हेरा फेरी 3‘ की शूटिंग चुपचाप शुरू कर दी है। एम्पायर स्टूडियो में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ शूटिंग शुरू हुई है। यानी ये साफ हो गया है इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली किश्त का निर्देशन अनीस बज्मी नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये कमान फरहाद सामजी को सौंपी गई है, जो सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान‘ को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये वही फिल्म है, जिसे पहले फिरोज के कजिन साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन आपसी अनबन के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी और ये फरहाद को मिल गई।
पहले कहा जा रहा था कि ‘हेरा फेरी 3‘ को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे, लेकिन अब वो बाहर हो गए हैं। वहीं, अक्षय ने भी कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, तो अब सबकुछ कैसे पटरी पर लौट आया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, ये जरूर कहा जा रहा है कि ‘हेरा फेरी 3‘ में जनता अक्षय को ही देखना चाह रही थी और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी ट्रेंड देखने को मिला तो शायद ये वजह हो सकती है।
अब कार्तिक की बात करें तो उनके लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है, क्योंकि उनका हालिया रिलीज मूवी ‘शहजादा‘ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है और इससे पहले वो अक्षय से ‘भूल भुलैया 2‘ छीन चुके हैं और वो फिल्म कार्तिक के करियर की भी हिट साबित हुई। इसलिए कार्तिक के हाथ में एक अच्छा मौका था, जो अब निकल चुका है। Hera Pheri 3 इस साल अक्टूबर महीने में रिलीज हो सकती है। अभी इसमें एक्ट्रेसेस की कास्टिंग नहीं हुई है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.