(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया। बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड ‘द एलिफैंट विस्पर्स’ को मिला, वहीं RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अकेडमी अवॉर्ड मिला है।
अब कुछ लोग ऐसे हैं जो ‘नाटू नाटू’ गाने को ऑस्कर के लायक नहीं मानते हैं। सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। वहीं इस बीच मेकअप आर्टिस्ट शान मुत्तथील का बयान सामने आया है। इन्होंने तो इस अवॉर्ड को खरीदा हुआ बता दिया।
मेकअप आर्टिस्ट और हेयर आर्टिस्ट शान लिखते , ”हा हा हा हा ये बहुत फनी है। मुझे लगता था सिर्फ भारत में हम अवॉर्ड खरीद सकते हैं। लेकिन अब ऑस्कर में भी यह हो रहा है। जब पैसा हो तो क्या नहीं खरीदा जा सकता है, यहां तक कि ऑस्कर भी।”
शान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के मेकअप आर्टिस्ट हैं, और जैकलीन की कई फिल्मों में उन्होंने एक्ट्रेस का मेकअप किया है। 95वें ऑस्कर में नॉमिनेट हुए गाने ‘अप्लॉज’ में जैकलीन फर्नांडीज भी थीं। ये गाना ‘नाटू नाटू’ से हार गया, यानी कि RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जैकलीन के गाने को भी हराया है। उन्होंने सीधे तौर पर जैकलीन का या गाने का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनका कमेंट साफ तौर पर ‘नाटू नाटू’ पर ही था।
आपको बता दें, कि ऑस्कर में RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को स्टेज पर भी परफॉर्म किया गया था। जिसे दीपिका पादुकोण ने प्रजेंट किया था। राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने ये गाना गया है और स्टेज पर वो गाना गाते दिखे थे और अमेरिकी डांसर्स का ग्रुप गाने पर परफॉर्म करता दिख रहा था।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.