कंगना ने की दीपिका की तारीफ, बाद में दी सफाई

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। ऑस्कर्स 2023 में जहां विनर म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी की स्पीच ने हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया, वहीं ऑस्कर प्रेजेंटर रहीं दीपिका पादुकोण ने भी हर किसी का दिल जीत लिया।

कंगना रनौत तक दीपिका पादुकोण की मुरीद हो गईं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ की थी। लोग यह देखकर एकदम हक्के-बक्के रह गए थे। ऐसा इसलिए कंगना रनौत पहले कई बार दीपिका की आलोचना कर चुकी हैं और उनके डिप्रेशन पर भी कमेंट किया था। अब जब कंगना ने यह देखा कि लोग उनके द्वारा दीपिका की तारीफ किए जाने पर हैरान हो रहे हैं, तो रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

Kangana Ranaut अब सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने Deepika Padukone की तारीफ क्यों की। साथ ही कंगना ने उन लोगों पर तंज भी कसा है, जिन्हें उनका तारीफ करना हजम नहीं हुआ। कंगना ने यह पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि वह कृष्ण भगवान और धर्म को फॉलो करती हैं और यह उन्हें पाप करना नहीं सिखाता।

कंगना रनौत ने लिखा, ‘जो लोग इस बात पर चौंकने और शॉक्ड होने का नाटक कर रहे हैं कि मैंने दीपिका पादुकोण की तारीफ की, तो ज्यादा सोचिए मत। मैं बहुत ही साधारण इंसान हूं, जो कृष्ण और धर्म को मानती हूं। वो यह कहते हैं कि जो काबिल नहीं है, उसे क्रे़डिट देना पाप है, लेकिन जो काबिल है और डिजर्व करता है, उसे क्रेडिट न देना उससे भी बड़ा पाप है। बॉलीवुड वाले शायद इसमें फेल हो गए हों, लेकिन मैं नहीं हुई।

मालूम हो की 13 मार्च को हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में दीपिका पादुकोण बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। यह सम्मान पाने वालीं दीपिका तीसरी भारतीय महिला हैं। कंगना को भी दीपिका पर गर्व हुआ। कंगना ने ट्विटर पर ऑस्कर से दीपिका पादुकोण की स्पीच का वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दीपिका पादुकोण कितनी सुंदर लग रही हैं। पूरे देश को एक साथ लिए, उसकी छवि, प्रतिष्ठा को अपने नाजुक कंधों पर लिए उस मंच पर इतनी शालीनता के साथ खड़े होना और आत्मविश्वास के साथ बोलना आसान नहीं है। दीपिका इस बात की साक्ष्य हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.