(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। वह अब जंगली पिक्चर्स की नई फिल्म ‘उलझ‘ में नजर आएंगी, जहां वह आईएफएस ऑफिसर के रोल को निभाती दिखेंगी।
मेकर्स ने ‘उलझ‘ फिल्म की स्टारकास्ट का भी ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर की भी नई फिल्म की घोषणा हो चुकी है। किसी का भाई किसी की जान के बाद पूजा हेगड़े शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। शाहिद-पूजा की नई फिल्म का नाम होगा ‘कोई शक‘। चलिए दोनों फिल्मों के बारे में बताते हैं।
जंगली पिक्चर्स की नई फिल्म है ‘उलझ‘। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके सुधांशु सारिया बना रहे हैं जिसमें जान्हवी कपूर के अलावा रोशन मैथ्यू, मियांग चंग, सचिन खेडकर से लेकर गुल्शन देवय्या समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। हालांकि इसकी रिलीज डेट के लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.