द केरल स्टोरी पर बोले नसीरूद्दीन शाह

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। विपुल शाह की डायरेक्टेड फिल्म द केरल स्टोरीको ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने 26 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कम बजट में बनी इस फिल्म की जहां कई तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई दिग्गज इसकी आलोचना करने से चूंक नहीं रहे हैं। कमल हासन और अनुराग कश्यप ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था। अब नसीरुद्दीन शाह ने भी इस मूवी के बारे में गम्भीर टिप्पणी की है।

दरअसल, नसीरुद्दीन शाह ने The Kerala Story के बारे में एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा है। उनका कहना है कि इस मूवी को देखने का उनका कोई इरादा नहीं है। एक न्यूज पोर्टल से खास बातचीत में वह कहते हैं कि अफवाह‘, ‘भीड़और फराजजैसी बढ़ियां फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गईं।

उनके मुताबिक, हर कोई द केरल स्टोरीको देखने के लिए हर कोई जा रहा है, जिसको उन्होंने अभी तक नहीं देखा और न ही देखने का विचार है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में वह काफी कुछ पढ़ चुके हैं और इसे देखने की इच्छा नहीं रखते हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने इस मूवी के ट्रेंड की नाजी जर्मनी से तुलना की। उन्होंने कहा कि हिटर अपने समय में फिल्ममेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने के लिए कहता था जिसमें उसकी तारिफ हो और यहूदियों को नीचा दिखाया जाए। इसलिए कई सारे दिग्गज फिल्ममेकर्स ने जर्मनी को छोड़ दिया था और वो हॉलीवुड आ गए थे और यहां पर फिल्में बनाने लगे थे। अब यही चीजें यहां देखने को मिल रही हैं। यहां राइट विंग की तरफ रहो, या न्यूट्रल रहो या फिर सत्ता समर्थक रहो।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.