ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

 

 

बेटी आराध्या जैसी दिखाई देती थीं एक्ट्रेस

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टार किड में से एक हैं। इनकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल होने लगती है। ऐश्वर्या राय भी आराध्या का काफी ख्याल रखती हैं। पब्लिक प्लेस पर आराध्या के कंधे पर एक हाथ और दूसरा हाथ थामे नजर आती हैं।

सोशल मीडिया पर आज बाल दिवस के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन के बचपन का एक फोटो सामने आया है जिसे उनके फैन पेज ने पोस्ट किया है। ऐश्वर्या राय को इसमें बेटी आराध्या से कंपेयर किया गया है।

फोटो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय बचपन में बेटी आराध्या जेसी दिखाई दिया करती थीं। मां और बेटी दोनों का ही हेयरस्टाइल काफी मैच कर रहा है। यहां तक कि फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों ने एक ही रंग के कपड़े भी पहने हुए हैं।

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिषेक बच्चन से शादी की जिसके बाद आराध्या हुईं। 16 नवंबर 2011 में मुंबई में इनका जन्म हुआ। बच्चन परिवार की ये सबसे दुलारी बच्ची हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.