ऐश्वर्या ने शेयर की केटी पेरी संग फोटो

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इनकी खबर मीडिया में आते ही वायरल हो जाती है। आखिर ये चीजें ही इतनी अलग जो करती हैं। 2011 में एक प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म देने के बाद ये पहले वेट लॉस करने के लिए सुर्खियों में आईं। इसके बाद हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक की वजह से ये लाइमलाइट में बनी रहीं।

कुछ दिन पहले हॉलीवुड स्टार और सिंगर केटी पेरी भारत दर्शन के लिए मुंबई आईं। यहां आने का इनका एक और मकसद था वह ये कि केटी, मुंबई में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाली हैं। इसी सिलसिले में केटी पेरी के लिए करण जौहर ने एक पार्टी ऑर्गेनाइज की। जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने शिरकत की।

इसी दौरान की ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें वे केटी पेरी संग नजर आ रही हैं। फोटो साझा करते हुए ऐश्वर्या लिखती हैं कि आपको दुनिया की हर वो ताकत मिले जिसकी आप हकदार हैं। प्यार और रौशनी की तरह आप ऐसे ही चमकती रहें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.