पद्मिनी कोल्हापुरे का बेटा प्रियांक शर्मा हीरो, रवि किशन की बेटी रीवा किशन हीरोइन
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। अक्षय खन्ना की फिल्म ‘सब कुशल मंगल‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय के साथ प्रियांक शर्मा और रीवा किशन लीड रोल में हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है रीवा से जो छत पर पतंग उड़ाती हैं।
रीवा के घरवाले उसकी जल्द से जल्द शादी करवाना चाहते हैं और तभी उसकी मुलाकात होती है प्रियांक शर्मा से। प्रियांक और रीवा के बीच लव स्टोरी शुरू होती है कि तभी हो जाती है अक्षय खन्ना की एंट्री और इसके बाद कहानी में आता है ट्विस्ट।
ट्रेलर में आप देखेंगे कि अक्षय खन्ना खुद से 21 साल छोटी लड़की को इम्प्रेस करने में लगे होते हैं। फिल्म में सतीश कौशिक और सुप्रिया पाठक कपूर का भी अहम किरदार है।
इस फिल्म से रीवा किशन और प्रियांक इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। रीवा, रवि किशन की बेटी हैं। बता दें कि रीवा ने अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप में रहकर अभिनय सीखा है और वह अमेरिका के एक्टिंग कॉर्प संस्थान से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर आई हैं। फिल्म अगले साल 3 जनवरी को रिलीज होगी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.