अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक की फोटो

 

सोशल मीडिया पर हुई वायरल

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। यह फोटो अभिषेक बच्चन की है। वे जब पैदा हुए थे ये फोटो तब की है। अमिताभ ने उनके जन्मदिन से पहले इस फोटो को रीट्वीट किया है और उन्हें बधाई दी है।

अभिषेक बच्चन, बसंत पंचमी 1976 को पैदा हुए थे। 2020 में अमिताभ बच्चन ने इस अवसर पर अभिषेक बच्चन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। फोटो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन नवजात अभिषेक बच्चन के पास खड़े हुए हैं और ये तस्वीर हॉस्पिटल में ली गई है। हॉस्पिटल के स्टाफ और अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी इस फोटो में मौजूद हैं।

साल 2017 में अमिताभ बच्चन ने यही फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा था कि ये अभिषेक हैं, जन्म लेने के कुछ ही देर बाद, और जब तक पता चलता ये अब 63 हाइट के हो चुके हैं। बच्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस समय फिल्म चेहरेकी शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म झुंडका टीजर रिलीज हुआ है। वहीं, अभिषेक बच्चन इस समय द बिग बुलऔर वेब सीरीज ब्रीथकी शूटिंग में व्यस्त हैं।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.