कहा- लेकिन, अब मैं बूढ़ा हो गया हूं
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी दो तस्वीरों के एक कोलाज को इंस्टाग्राम पर साझा किया। यह उनके युवा दिनों की तस्वीर है। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अमिताभ कैमरे की ओर देखते नजर आ रहे हैं।
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “किसी एक समय…नहीं यह किस साल की तस्वीर है यह नहीं बताऊंगा…शायद…आज के युवा फिल्मी कलाकारों के माता-पिता में से कोई भी तब तक आश्वस्त नहीं रहे होंगे..हे भगवान, मैं बूढ़ा हो गया हूं!!”
अमिताभ के इस पोस्ट को अब तक कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों सहित अस्सी हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
अभिनय की बात करें, तो अमिताभ आने वाले समय में ‘ब्रह्मास्त्र‘ में नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ वह ‘झुंड‘, ‘गुलाबो सिताबो‘ और ‘चेहरे‘ में भी नजर आएंगे।
फिलहाल अभिनेता कोविड-19 के बारे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.