बोले- थोड़ी तो अक्ल इस्तेमाल करो
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। इस दौरान लोगों से अपने घरों में रहने को कहा गया है। हालांकि, अभी भी कई लोग हैं, जो बिना काम के बाहर निकल रहे हैं। इस तरह के लोगों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री भड़क गई है।
अक्षय कुमार के नाराजगी दिखाने के बाद अब एक्टर अर्जुन कपूर ने गुस्सा दिखाया है। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके कहा है कि थोड़ी तो अक्ल लगाओ। उन्होंने वीडियो में कहा कि जो लोग घर पर हैं, बहुत बढ़िया। लेकिन जो लोग बाहर हैं, वह बेवकूफ हैं। क्योंकि आप लोग अपनी ही नहीं, सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हो।
अर्जुन कपूर ने कहा, ‘आप लोग शिकायत करते हैं कि सिस्टम भ्रष्ट है। लोग भ्रष्ट हैं। लेकिन आप लोग भ्रष्ट हो। आप बस बाहर जाकर कूल बनना चाहते हो। आप लोग सोचते हो कि आपको कुछ नहीं होगा लेकिन सबसे पहले आपको ही होगा। इसके बाद आपकी वजह से बाकी लोगों को भी होगा।‘
अर्जुन ने आगे कहा कि प्लीज थोड़ी अक्ल इस्तेमाल कर लो। अपने घर जाओ और परिवार के साथ रहो। मालूम हो कि इससे पहले अक्षय कुमार ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करके लॉकडाउन में बाहर जाने वाले लोगों को खरी-खोटी सुनाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यदि कुछ मेरे मुंह से गलत निकल जाए तो माफ करना।
अक्षय ने क्या कहा था?
वीडियो में अक्षय ने कहा था कि सड़क पर तफरीह करने मत निकलो। बाहर जाकर पागल बन रहे हो। यह बहादुरी यहीं रखी रह जाएगी। खुद तो अस्पताल जाओगे ही साथ ही परिवार के सदस्यों को भी ले जाओगे। उन्होंने कहा कि सभी को इस बीमारी को हराना है। मैं कहूंगा कि हाथ धोकर सिर्फ घर पर बैठे रहो, जब तक सरकार नहीं कहती है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.