(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टीवी की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा से अपने फैंस को गुदगुदाते आईं हैं। जब से उनकी शादी हुई है मीडिया में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कई अटकलें सामने आई हैं। लेकिन इस बार भारती सिंह ने अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया है। आपको बता दें कि भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ 2017 में लव मैरिज की थी। दोनों ही एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। दोनों कलर्स के शो खतरा-खतरा-खतरा को होस्ट भी कर रहे हैं।
भारती ने कहा कि वे और हर्ष अगले साल तक बेबी प्लान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं और हर्ष जल्द ही एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। मदरहुड टाइम बहुत ही प्यारा समय होता है जिसमें एंजॉय करना चाहती हूं। मैं जब कंसीव करूंगी तो फैंस को इस बारे में जानकारी दूंगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हूं। मैं हर्ष से भी यही कहती हूं।
आपको बता दें कि भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया संग खतरों के खिलाड़ी 8 सीजन में आई थीं। इस दौरान उन्होंने दर्शकों का दिल जीता और उन्हें काफी एंटरटेन भी किया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.