दीपिका पादुकोण ने विराट-फेडरर-रोनाल्डो को दिया खास चैलेंज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में चिंता का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज की शुरुआत की है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज को टैग किया है। इसके साथ ही उन्हें सेफ हैंड्स चैलेंजको लेने की रिक्वेस्ट की है। सचिन तेंदुलकर और हिमा दास के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है। 

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें अपने हाथ कैसे साफ रखने हैं।

दीपिका ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरट कोहली, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फु़टबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यह चैलेंज दिया है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले 5700 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 13 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त किया गया है, जबकि तीन की मौत हुई है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.