(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ पिछले कुछ दिनों से अपने ‘दया बेन‘ के किरदार को लेकर काफी सुर्खियों में है। हाल ही में दिशा ने एक छोटे से सेगमेंट के लिए शूट किया, लेकिन अभी तक उनकी वापसी को लेकर कुछ भी अच्छे से क्लीयर नहीं हुआ है। लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा के पति की वजह से एक्ट्रेस के कमबैक में कुछ अड़चन आ रही है।
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स शो में दिशा को लाने की हर कोशिश कर रहे हैं। मेकर्स दिशा की हर जरूरतों पर पूरी तरह से एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिशा के पति अभी भी खुश नहीं हैं।
खबरें हैं कि शो के मेकर्स ने दिशा से वादा किया है कि वो एक दिन में सिर्फ 3 घंटे ही शूट कर सकती हैं। वो दिशा के बच्चे के लिए अलग से नर्सरी भी अरेंज करेंगे। लेकिन इन सभी बातों के बावजूद भी दिशा के पति ने ना कह दिया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बार-बार बदलाव करने की वजह से मेकर्स का काफी समय बेकार हो रहा है। वहीं दिशा भी शो में वापस आना चाहती हैं क्योंकि वो अपने करेक्टर को मिस कर रही हैं। लेकिन अभी सिचुएशन को देखकर लग रहा है कि दिशा को लौटने में समय लगेगा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.