मैं क्षमा प्रार्थी हूं : अमिताभ बच्‍चन

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। अमिताभ बच्चन ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। वो फैन्स से बात करते हैं, उनके ट्वीट्स का जवाब भी देते हैं और खुद भी मजेदार ट्वीट्स करते रहते हैं।

अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर छा गया है। बिग बी ने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की है और इसके साथ जो कैप्शन दिया वो वाकई मजेदार है। बिग बी ने लिखा, ‘न जाने क्यूँ मन में आया की ये तस्वीर छाप दूँ , तो छाप दी । यदि कोई किसी को आपत्ति हुई हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ

बिग बी ने एक और ट्वीट किया, वक्त भी ये कैसी पहेली दे गया, उलझने को जिंदगी और समझने को उम्र दे गया।

पानी की बचत को लेकर भी बिग बी ने ट्वीट कर लिखा, बड़े घरों और शहरों में रहने वाले , साधन वाले , ईश्वर की जिनपर कृपा बनी है , एक विचार । लघु शंका से जब आप मुक्त हो जाते हैं तो , अक्सर आप इतना पानी उपयोग में लाते हैं जितना की आप दीर्घ शंका में उपयोग करते हैं !!

बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं। शो में बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार बातें शेयर करते रहते हैं।

बिग बी अपने काम, अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ अपनी शोहरत के लिए भी छाए रहते हैं। बिग बी करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है, लेकिन उस प्रॉपर्टी का वो क्या करेंगे इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में किया। केबीसी के स्पेशल एपिसोड में जब सिंधुताई आई थीं और उन्होंने बताया था कि लोग लड़कियों के जन्म के बाद उन्हें छोड़ देते हैं, तब बिग बी ने कहा था,  ‘हमने कई बार कहा है और आज फिर कह रहे हैं कि हम जब मर जाएंगे तो जितना भी कुछ हमारा होगा, जो कुछ भी हमारे पास थोड़ा बहुत है वो हम अपनी दोनों संतन को देंगे। दोनों बच्चों को बराबरी का मिलेगा। चाहे कुछ भी हो।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.