कार्तिक आर्यन ने खुद को किया था वॉशरूम में लॉक . . .

(ब्‍यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कलका ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तभी से ये चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रेलर को लोगों से काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। कोई इसकी तारीफ कर रहा है तो कोई इस पर मीम्स बना रहा है। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और निर्देशक इम्तियाज अली की ये पहली फिल्म साथ में है। 

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और निर्देशक इम्तियाज अली ने काफी सारी बातों से पर्दा उठाया। उन्होंने कई चीजों पर खुलकर बात की। इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने बताया कि इम्तियाज अली संग काम कर उन्हें कैसा लगा और जब उनके पास इम्तियाज अली का फिल्म के लिए फोन आया था तो कैसा रिएक्शन था। 

कार्तिक आर्यन ने बताया कि जब इम्तियाज ने उन्हें फिल्म लव आज कल के लिए फोन किया तो उस समय वे लुका छुपीफिल्म की शूटिंग कर रहे थे। और इम्तियाज से बात करने के लिए कार्तिक आर्यन को वॉशरूम जाना पड़ गया था। क्योंकि, कार्तिक आर्यन, इम्तियाज अली की कॉल देखकर चौंक गए थे। इम्तियाज अली ने उनसे करीब 35-40 मिनट बात की थी और उतनी देर के लिए वे वॉशरूम में ही बंद रहे। 

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल14 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.