कलाकार- सोनाक्षी सिन्हा,बादशाह,वरुण शर्मा,प्रियांश जोरा,अन्नू कपूर,नादिरा जहीर बब्बर,कुलभूषण खरबंदा
निर्देशक-शिल्पी दासगुप्ता
खानदानी शफाखाना फिल्म आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। सामाजिक मुद्दों पर आधारित यह कॉमेडी फिल्म फैंस को खूब पसंद आई। फिल्म खानदानी शफाखाना(Khandaani Shafakhana ) बनी है। खानदानी शफाखाना में सेक्स क्लीनिक के बारे में खुलकर बात की गई है। कॉमेडी के साथ इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचा गया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा,बादशाह,वरुण शर्मा,प्रियांश जोरा,अन्नू कपूर,नादिरा जहीर बब्बर,कुलभूषण खरबंदा की एक्टिंग काफी मजेदार है। साथ ही साथ फिल्म में कॉमेडी के तड़के भी आपको इम्प्रेस करने के लिए काफी है। अब चलते हैं एक नजर इस फिल्म के उपर रिव्यू पर डालते हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत एक छोटे शहर होशियारपुर में रहनेवाली बॉबी बेदी (सोनाक्षी सिन्हा) से होती है। जो मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव है। घर पर वह मां (नादिरा जहीर बब्बर) और निकम्मे भाई भूषित बेदी (वरुण शर्मा) की जिम्मेदारियों से जूझ रही है। कहानी की पहली ही कड़ी में यह बात सामने आ जाती है कि कुलभूषण खरबंदा यानि हकीम ताराचंद्र से, जो अपनी यूनानी दवाईयों की मदद से लोगों की सेक्स समस्याओं या यूं कहिए गुप्त रोगों का इलाज करते हैं। मामा जी के नाम से विख्यात हकीम ताराचंद्र का निधन हो जाता है और मरते मरते वो अपना खानदानी शफाखाना अपनी बहन की बेटी बेबी बेदी (सोनाक्षी सिन्हा) के नाम करके जाते हैं। बेबी बेदी पिता के निधन के बाद से ही अपने पूरे घर का खर्चा उठाती हैं। उसकी बहन की शादी के लिए बॉबी के परिवार ने चाचा से मोटी रकम उधार ली थी और उधार वापस न कर पाने की सूरत में चाचा उनका पुश्तैनी घर हड़पने की फिराक में है। फिर एक ऐसी स्थिति आती है कि कर्जे को उतारने और पैसे के लिए मां की इजाजत के खिलाफ जाकर बेबी 6 महीने के लिए खानदानी शफाखाना चलाने लगती है। जहां वह मामा जी के मरीजों को दवाईयां देती हैं। इसी बीच होती है रैपर बादशाह की एंट्री जो यौन रोग से ग्रसित है और हकीम ताराचंद्र का पुराना मरीज है। बॉबी बेदी जैसी छोटे शहर की लड़की जब सेक्स, शीघ्रपतन, स्तंभन, स्खलन, गुप्त रोग जैसे विषयों पर खुलकर बात करती है, तो उसे सभी हेय और ओछी नजरों से देखते हैं। लोग उसके केरेक्टर पर उंगली उठाते हैं। बेबी को इस बीच जेल भी जाना पड़ता है। इस चुनौती में उसका साथ देता है, क्लीनिक के पास लेमन बॉय के रूप में मशहूर प्रियांश जोरा। इस बीच फिल्म में काफी उतार चढ़ाव आता है जिसे आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
(साई फीचर्स)

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.