(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। टीवी इंडस्ट्री से एक और दुखभरी खबर आई है। पिछले दिनों ऐक्टर समीर शर्मा की रहस्यमय मौत ने सभी को झटका दिया था और अब ऐक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव का भी निधन हो गया है। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई पॉप्युलर टीवी शोज में अहम भूमिका निभाने वालीं संगीता श्रीवास्तव का 25 अगस्त की सुबह देहांत हो गया।
उन्होंने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘थपकी प्यार की’ और ‘भंवर’ जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि संगीता श्रीवास्तव वस्क्यूलिटिस (vasculitis) नाम की बीमारी से पीड़ित थीं।
साल 2020 टीवी इंडस्ट्री पर कहर बनकर टूटा है। अब तक कई सेलेब्स की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों ‘इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर’ फेम समीर शर्मा मलाड स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने सूइसाइड किया। हालांकि उनकी मौत की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.