(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। कई शानदार और हिट फिल्में देने के बाद अब तापसी पन्नू की है ख्वाहिश कि वो इंडियन सुपरहीरो बने।
तापसी को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए एक दशक हो गया हैं। तापसी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी सशक्त पहचान बनाई है। उन्होंने अपने अबतक के करियर के दौरान थ्रिलर, ड्रामा, ऐक्शन, स्पोट्र्स, रोमांटिक, कॉमिडी और बायॉपिक हर तरह के किरदार निभाए हैं।
तापसी से पूछा गया कि अब वह किस तरह का किरदार निभाना चाहती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं इंडियन सुपरहीरो बनना चाहती हूं। मैने इस तरह का किरदार अभी तक नहीं निभाया है।‘
तापसी की आने वाली फिल्मों में‘थप्पड़“हसीन दिलरुबा‘,’रश्मि रॉकेट‘और फिर इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक शामिल है।
बता दें कि इस साल तापसी पन्नू के पास कई फिल्में हैं जिनमें ‘थप्पड़‘, ‘हसीन दिलरुबा‘, ‘रश्मि रॉकेट‘ और फिर इंडियन क्रिकेटर मिताली राज की बायॉपिक शामिल है।
अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म ‘हसीन दिलरुबा‘ का पोस्टर शेयर किया था जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। तापसी ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मैं भले ही बुरी हूं, लेकिन मैं बुरी होने में बहुत अच्छी हूं। हसीना दिलरूबा की दुनिया में जाते हुए। मैं आप लोगों के इससे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती। 18 सितंबर 2020 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।‘

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.