पति निक ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। प्रियंका चोपड़ा की मराठी प्रॉडक्शन फिल्म ‘पाणी‘ ने इन्वाइरनमेंट कंज़रवेशन कैटिगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता है।
अपनी इस उपलब्धि पर प्रियंका को तो नाज है ही, उनके पति निक जोनस भी गर्व महसूस कर रहे हैं। निक ने ट्विटर पर प्रियंका को बधाई देते हुए एक प्यारा-सा मेसेज लिखा। निक ने ट्वीट किया, ‘प्रियंका मुझे तुम पर और पूरी @PurplePebblePic टीम पर बहुत गर्व है। ‘पाणी‘ फिल्म में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।‘
प्रियंका ने नेशनल अवॉर्ड जीत को लेकर लिखा था, जिसमें उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई दी थी। साथ में एक स्पेशल नोट में प्रियंका ने लिखा, ”पाणी‘ जैसी स्पेशल फिल्म प्रड्यूस कर मैं खुद पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। दूसरा नैशनल अवॉर्ड जीतने पर @purplepebblepictures @madhumalati @siddharthchopra89 को ढेर सारी बधाई।‘ ‘ज्यूरी ने इस फिल्म में लगी हमारी कड़ी मेहनत को पहचाना और सराहा। इसे इन्वाइरन्मेंटल कंजरवेशन पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर नैशनल अवॉर्ड से नवाजा। ‘पाणी‘ एक छोटी सी कोशिश थी, जिसके जरिए हमने दुनियाभर में पानी की किल्लत को दर्शाने की कोशिश की। हमें इस बात का गर्व है कि फिल्म अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही और हमारी मेहनत को स्वीकारा गया।‘
बता दें कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की शुरुआत प्रियंका चोपड़ा ने की थी। उन्होंने इस प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले ‘वेंटिलेटर‘, ‘सरवन‘, ‘पहुना: द लिटिल विजिटर्स‘ और ‘फायरब्रैंड‘ जैसी फिल्में प्रड्यूस की हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.