(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू और नित्या मेनन इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल‘ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने प्रमोशन के दौरान के कई वीडियोज और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। लेकिन प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने अक्षय के साथ कुछ ऐसा किया कि सब शॉक्ड हो गए।
दरअसल, पूरी कास्ट मिलकर फिल्म को लेकर इंटरव्यू दे रही थी कि तभी सोनाक्षी ने अक्षय को धक्का देकर गिरा दिया। अक्षय के गिरते ही सभी शॉक्ड हो गए। पहले तो अक्षय भी चौंक गए कि ये क्या हुआ, लेकिन इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगे।
इसके बाद तापसी ने साफ किया कि शायद अक्षय ने सोनाक्षी से ऐसा करने के लिए कहा हो ताकि बातचीत के दौरान मौजूद पत्रकारों को डराया जा सके। देखें वीडियो-
बता दें, ‘मिशन मंगल‘ 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के मिशन की अविश्वसनीय सच्ची कहानी से दर्शकों को रू-ब-रू कराएगी। फैन्स को तो इस फिल्म का पहले से ही बहुत इंतजार है। हालांकि ‘मिशन मंगल‘ के ट्रेलर ने फैन्स की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय का नाम राकेश धवन है जो इस मिशन के हेड नजर आ रहे हैं। राकेश धवन (अक्षय कुमार) के अलावा इस ‘मिशन मंगल‘ की टीम में तारा शिंदे (विद्या बालन), कृतिका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू) और नेहा सिद्दिकी (कृति कुल्हारी) भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.