Mission Mangal का पहला गाना Dil Mein Mars Hai रिलीज

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन करने वाले मिशन मंगलयान पर बन रही फिल्म मंगल मिशनका ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म का पहला गाना दिल में मार्स हैसामने आ गया है।  दिल में मार्स हैगाने को अमित त्रिवेदी ने बनाया है। इस गुणी संगीतकार ने जबरदस्त माहौल बनाया है, उनकी धुन जोश भर देती है। गाने के फिल्मांकन में कहानी चलती दिखती है।

वीडियो में अक्षय कुमार और उनकी टीम को अपने मिशन को पूरा करने की लगन दिखाई गई है। अक्षय के अलावा मिशन मंगल की टीम में सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू और शर्मन जोशी जैसे स्टार्स हैं। गाने में ट्रेलर में दिखाई गई वीडियो का काफी हिस्सा दिखाया गया है।

फिल्‍म के ऐक्‍टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर गाने का लिंक फैंस के साथ शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, ‘टीमवर्क से ड्रीम वर्क होता है। अपने सपनों के लिए टीम का वर्क देखिए।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म भारत के मंगल ग्रह पर पहुंचने की कहानी पर आधारित है। फिल्म आने वाली युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरक हो सकती है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म मिशन मंगल15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली  है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.