(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। विनोद खन्ना जब अपने करियर के टॉप पर थे तब उन्होंने अचानक से आध्यात्मिक गुरु ओशो की शरण लेकर सभी को चौंका दिया था।
अब खबर आ रही है कि विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक साक्षी ने अध्यात्म का रास्ता पकड़ लिया है औरओशो इंटरनेशनल जॉइन कर लिया। बता दें कि साक्षी, विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता के बेटे हैं।
बता दें कि साक्षी के बारे में बात करें तो कुछ साल पहले खबरें आई थीं कि वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वैसे जैसे विनोद खन्ना का किसी को नहीं पता चल पाया था कि उन्होंने संन्यास क्यों लिया था वैसे ही उनके बेटे का भी ऐसे करने की वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि विनोद खन्ना का संन्यास से वापस लौटने के बाद पहली पत्नी गीतांजलि से विनोद का रिश्ता टूट गया था जिसके बाद उन्होंने कविता से शादी की थी।
हालांकि संन्यास के बाद जब विनोद ने वापसी की तो उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई जो पहले मिली थी। वैसे अभी तक इस बारे में खन्ना परिवार से किसी का बयान सामने नहीं आया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.